छुट्टी का इतवार नहीं है (गीत)
छुट्टी का इतवार नहीं है (गीत)
×××××××××××××××××××××××××××
बचपन वाला अब वह छुट्टी, का इतवार नहीं है
(1)
सब कामों की लिस्ट सात दिन, राह ताकती
रहती
कब आए इतवार द्वार से, रोज झाँकती
रहती
भागदौड़ से भरी जिंदगी, का उपचार
नहीं है
(2)
साबुन से कपड़ों को धोकर, छत पर उन्हें
सुखाना
किसी जगह पर सैर- सपाटे, बच्चों को ले
जाना
टिकट सिनेमा के लेकर, जाना क्या भार नहीं
है
(3)
इसका हाल पूछना उसको, अपने घर
बुलवाना
टपक रही छत टेढ़ी टोंटी, कुर्सी को
बुनवाना
जिसमें भरी मस्तियाँ जीवन, वह त्यौहार नहीं
है
बचपन वाला अब वह छुट्टी, का इतवार नहीं
है
**********************************
रचयिताः रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999 7615451