छटपटी ……बलात्कारी आशाराम को समर्पित
बलात्कारी आशाराम को समर्पित
******************
आशाराम की आस को, खा गया है काम
(काम ….वासना)
ईश्वर दर्शन अब कहां , देगें आशाराम
देगें आशाराम , चमत्कार काम ना आवें
संविधान से बडा नही कोई, गीत ये गावें
कह “सागर” कविराय, ये बाबा अत्याचारी
जिसको देखो वही निकलता,बलात्कारी
बैखोफ शायर/कवि/लेखक….
डाँ. नरेश कुमार “सागर”