चौपाई छंद गीत
चौपाई छंद गीत
16/16 मात्रा
मत तुम करना बातें चुटीली।
श्याम सुना दे तान सुरीली ।
बंसी की धुन प्यारी लगती।
पीड़ा सारी उर की हरती।।
लहरी छेड़े बड़ी रसीली ।
श्याम सुना दे तान सुरीली ।।
काम छोड़ मैं भागी आऊं ।
तेरे गीतों में मैं रम जाऊं ।।
वाणी तेरी लगे नशीली ।
शाम सुना दे तान सुरीली ।।
बंशी ने मन मोहे सारे।
मस्ती इसकी लाखों तारे ।।
हाथों में है लगे सजीली ।
शाम सुना दे तान सुरीली।।
ग्वाल सखा भी दौड़े आते।
होश सखियों के उड़ जाते ।।
लीला करता है रंगीली।
श्याम सुना दे तान सुरीली ।।
सीमा शर्मा ‘अंशु’