** ” चूहिया रानी ” **
?????????????????
चूहिया रानी की है ये कहानी ,
चूं – चूं करके करती मनमानी ।
टीन , कपड़ा ,किताब – अखबार सब पर है आफ़त आनी ,
जब कुतर – कुतर देती सबकी कुर्बानी ।
लंबी पूंछ और दो दांत है कुल्हाड़ी ,
चार पैरों की ताकत है दिखानी ।
दिन – रात है उधम मचानी ,
इधर से उधर फुर्ररर भाग जानी ।
अक्सर रोटी के लालच में फंस जाती ,
बीन देखें वो चुहादानी ।
?????????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली