चूहा -बिल्ली
चूहा-बिल्ली (बालगीत)
********************
चूहे पीछे भागी बिल्ली,
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
मोटा – ताजा तगड़ा चूहा,
खाते – पीते घर का चूहा,
बिल्ली की दिखाई दिल्ली।
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
आँख बचाकर भागा चूहा,
भाग्य से था अभागा चूहा,
इज्ज़त की उड़ाई खिल्ली।
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
दुम उठाकर झट से भागा,
गहरी सोया नींद से जागा,
चूहे की मौसी थी बिल्ली।
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
मनसीरत कहे देख तमाशा,
बिल्ली हाथों लगी निराशा,
कोने जा कर बैठी बिल्ली।
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
चूहे पीछे भागी बिल्ली।
आगे चूहा पीछे बिल्ली।
*********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)