चूं चूं चूं चूं चिड़िया रानी
फुदक फुदक कर देखो चलती
चूं चूं चूं चूं चिड़िया रानी
दिखने में तो है छोटी सी
होती पर ये बड़ी सयानी
तिनका तिनका जोड़ जोड़ कर
आढ़ा तिरछा मोड़ मोड़ कर
जब भी सुंदर नीड़ बनाती
लिखती उस पर नई कहानी
चूं चूं चूं चूं चिड़िया रानी
छोटे छोटे अंडे देती
बैठ रात दिन उनको सेती
जब बच्चे बाहर आ जाते
लाती रहती दाना पानी
चूं चूं चूं चूं चिड़िया रानी
डाल चोंच में उन्हें खिलाती
उड़ना भी उनको सिखलाती
रहती साथ सदा बच्चों के
बोले ये ममता की बानी
चूं चूं चूं चूं चिड़िया रानी
21-02-2018
डॉ अर्चना गुप्ता