” चूं – चूं चिड़िया “
?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️
चिड़िया रानी चूं- चूं करती ,
चूंग – चूंग कर दाना खाती ।
जब भी पानी पीने वो जाती ,
अपनी परछाई देख पंख हिलाती ।
किसी को देख जब वो घबराती ,
हवा चीर फुर्र उड़ जाती ।
तिनका तिनका जोड़ती जाती ,
नन्ही चिड़िया अपना घोंसला बनाती ।
अपने बच्चों को उड़ना सिखाती ,
दाना लेकर ही घर को आती ।
सुबह होते ही पंख फैलाती ,
शाम होते ही घोंसले में छिप जाती ।
?????????????????
? धन्यवाद ?
✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली