चुनी हुई चुप्पियां
देश में क्या-क्या हो रहा
कोई बोलता नहीं
आख़िर क्यों किसी का
ख़ून खौलता नहीं…
(१)
जैसे हादसों पर जहां में
तख्त पलट जाते हैं
वैसे हादसों पर पत्ता भी
यहां डोलता नहीं…
(२)
अपने सेफ्टी ज़ोन से
थोड़ा बाहर निकलकर
सच दिखाने का ख़तरा
कभी मोलता नहीं…
(३)
इससे पहले कि निगल ले
इस समाज को अंधेरा
रात में थोड़ी-सी रोशनी
क्यों घोलता नहीं…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#बगावती #इंकलाबी #इंसाफ
#क्रांतिकारी #कबीर #लेखक
#कवि #हक़ #शायर #मीडिया