चाय-कॉफी की अदालत
दो वकील साहब अदालत में जोर-जोर से बहस कर रहे थे। कोर्टरूम में तनाव चरम पर था।
जज साहब ने हंसते हुए कहा : आप दोनों वकील साहब कुत्ते और बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं! कभी सोचा है कि साथ बैठकर चाय पी लें?”
इस पर पहले वकील साहब ने कहा : माई लॉर्ड, ये नामुमकिन है क्योकिं मुझे तो सिर्फ कॉफी पसंद है जबकि मेरे दोस्त वकील को चाय हीं पसंद है ।”
जज साहब ने मजाकिया अंदाज में कहा : “ओह, तो ये सिर्फ कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि पेय पदार्थों की जंग भी है!”
इसपर पहले वकील साहब ने कहा : “बिलकुल, माई लॉर्ड; इनकी चाय इतनी फीकी है कि मुझे ताजगी आती हीं नहीं !”
दुसरे वकील साहब ने तुरंत जवाब दिया : माई लॉर्ड, केवल ताजगी के नाम पर मै इतनी कड़वी कॉफी। नहीं पी सकता कड़वी कॉफी इन्हें हीं मुबारक!”
जज ने हंसते हुए जवाब दिया : तो जनाब मेरा सुझाव है कि तब तक आप दोनों साथ मिलकर पानी हीं पी लें जबतक साथ बैठकर चाय-कॉफी पीने की कला सीख नहीं लेते!”
अजय अमिताभ सुमन