चाय की प्याली
जो बात नहीं बन सकती कभी
वो भी बना देती है चाय की प्याली
जब भी किसी की कोई बात चुभे
बताओ उसे, साथ पियो चाय की प्याली।।
मिल नहीं पाते जब हम दोस्तों से, मिलने
का बहाना बन जाती है चाय की प्याली
कभी कभी एक दूसरे के दर्द बांटने का
ज़रिया बन जाती है ये चाय की प्याली।।
रोज़ के काम से थक जाती है जब माताएं
उनकी थकान भी मिटाती है चाय की प्याली
हताश हो सपने टूटने से जब कोई मित्र
शांत हो जाता है वो भी पीकर चाय की प्याली।।
कुछ मिले न मिले कहीं आपको कहीं भी
हर गली में मिल जाती है चाय की प्याली
पियें गर बुजुर्गों संग तो, भटके हुए लोगों
को भी सही राह दिखाती है चाय की प्याली।।
है ये छोटी सी चीज़ मगर हमें, मिलने का
एक बहाना दे जाती है चाय की प्याली
बैठ जाएं सुकून से गर हम, बड़े मसले सुलझाने
का ज़रिया बन जाती है ये चाय की प्याली।।
चाय पर चर्चाओं का आजकल बाज़ार गरम है
चर्चा में सबके हाथों में होती है चाय की प्याली
कभी कभी हो जाती है बहस इतनी गरम
की देने लग जाते है वो एक दूसरे को गाली
फिर शांत करती है उनको यही चाय की प्याली।।
इतना ही नहीं, हमारे बजट का भी
ख्याल रखती है चाय की प्याली
कोई गरीब हो या अमीर हो, हर कोई
कभी भी पी सकता है चाय की प्याली।।