चाँद मेरा
चाँद जो हर पल दिल मेरे उगता है
सबसे प्यारा मुझको है
तम से घिरे दिल में जो मायूसी है
जगमगाहट फैलाकर
हर रोज सदाबहार मुझे बना देता है
देख मुख उसका रोज
सबेरा नित मेरा हर रोज हो जाता है
साथ जब वो हो मेरे
नहीं बोझिल कुछ कही नजर आता है
थक जाती हूँ जब मैं
प्यार का सुन्दर स्पन्दन मुझको देता है
चाँद में अक्स तेरा मैं सदा पाती हूँ
पास पा कर तुझको
दुनियाँ की सब खुशी पा जाती हूँ
आसरा जो तेरा मिला
गम सारे जग के भूल मैं जाती हूँ
रंगत चेहरे की मुझ पे
तेरी संगत से ही मुझ पर आती है
काजल नयनों का मेरा
मात्र नजर मिलने से खिल जाता है
हर अदा हर हरकत
तेरे संस्पर्श से दुगना हो जाती है
हर साल तू मेरी करवा चौथ है
सिंगार रूप मेरा
प्रिय सब तुझसे ही तो खिलता है
लबों की मुस्कराहट
प्रिय तू ही मन्द -मन्द मुस्कराया है
गालों की लालिमा में
प्रिय तूने ही निखार पाया हुआ है
तू रग रग में बसा है
माथ मेरे सिंदूर बन के तू सजा है
हर दिन हर करवा चौथ
प्रिय तुम चाँद बन तुम साथ रहना
खनक चूड़ियों की मेरी
जीवन को रंगबिरंगे रंग नित देती है
लिप्स की रक्त लालिमा
नवरंगों से जीवन को भर देती है
डॉ मधु त्रिवेदी