चाँद पर क्यों मानव ?
50 साल से
ऊपर हो गए
‘चाँद’ पर
मानव के पहुँचे हुए,
पर हम ‘धरती’ की
समस्याओं को
यथावत रखे हुए हैं !
लानत है ऐसी
अंतरिक्षीय उपलब्धि पर !
किसी की सफलता
इस बात का सबूत है
कि बाकी सभी भी
सफल हो सकते हैं,
किन्तु निरंतर
सार्थक प्रयास हो-
अब्राहम लिंकन कहिन।