चश्में
चश्में
विद्यालय की शिक्षा
पूरी करके
पहुंचते हैं छात्र
उच्च शिक्षा के लिए
महाविद्यालय में
विश्वविद्यालय में
किए जाते हैं जहाँ
इन छात्रों को
चश्मे लगाने के प्रयास
कराए जाते हैं उपलब्ध
भगवां, हरे, नीले, लाल
या अन्य रंग के चश्में
चुनते हैं छात्र
अपनी रूचि मुताबिक
किसी भी रंग के चश्मे
फिर ताउम्र
देखते हैं वे
उसी चश्में से
पूरी दुनिया को।
-विनोद सिल्ला