चलो देखकर
जीवन की आड़ी तिरछी पगडंडी पर
खतरा न हो फिर भी तो तुम
चलो देखकर
आस्तीन के सांप छिपे बैठे रहते हैं
ईर्ष्यावश कुछ लोग यूँ ही ऐंठे रहते हैं
तुम्हें गिराने वाली चालों से भले तुम्हें
खतरा न हो फिर भी तो तुम
चलो देखकर
ओछी चालों से ये तुम्हे सता सकते हैं
अपनी हरकत से ये बाज न आ सकते हैं
इनकी वक्र कुटिल बुद्धि से भले तुम्हें
खतरा न हो फिर भी तो तुम
चलो देखकर
इनकी संख्या अधिक नहीं है व कम है
न इनकी करतूतों में कुछ भी दम है
बिना जहर वाले सांपों से भले तुम्हें
खतरा न हो फिर भी तो तुम
चलो देखकर
✍️ सतीश शर्मा