*चलो तिरंगा फहराऍं हम, भारत के अभिमान का (गीत)*
चलो तिरंगा फहराऍं हम, भारत के अभिमान का (गीत)
______________________
चलो तिरंगा फहराऍं हम, भारत के अभिमान का (गीत)
1)
यह फहरा इसलिए हमारा, देश हुआ आजाद है
भगत सिंह का इंकलाब अब, सचमुच जिंदाबाद है
सबसे ऊॅंंचा दर्जा है अब, अपने लिखित विधान का
2)
यह जो झंडा लहराता है, बलिदानों से पाया
यौवन को काले पानी में, इसके लिए गॅंवाया
यह प्रतीक है लाखों चरखों, खादी की पहचान का
अर्थ तिरंगे का है भारत, कभी नहीं हारेगा
हमलावर को उसके घर में, ही घुसकर मारेगा
अर्थ तिरंगे का भारत की ताकतवर मुस्कान का
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 61 5451