चमचे
चमचे
होते हैं चमचे
कई प्रकार के
कुछ सजीव होते हैं
कुछ निर्जीव होते हैं
कुछ धातु के
कुछ अधातु के होते हैं
सब के सब
लाए जाते है प्रयोग में
कुछ एक ही बार
कुछ बार-बार
लाए जाते हैं प्रयोग में
एक बार वाले
प्रयोग के बाद
फेंक दिए जाते हैं
कूड़ेदान में
बार-बार वाले
चलते हैं लम्बे
बुरी गत होती है
चमचों की
अंत में
-विनोद सिल्ला©