चन्दौसी मेला
चलो सखी चंदौसी मेला
गणपति बप्पा आये हैं
रंग बिरंगी झांकी सारी
अनगिन झूले लाये हैं ।
चाँट पकौड़ी इडली डोसा
गोल गप्पे और समोसा
छोले भटूरे पाव भाजी
दही जलेबी ताजी ताजी ।
सोफ्टी अनेक स्वाद वाली
कुल्फी मीठी डंडी वाली
शिकंजी खट्टी लिमका ठंडा
को को कोला और मिरिंडा ।
पायल बिछवे चूड़ी कंगन
बिंदी बाली लाली अंजन
मिलता सब कुछ ही मेले में
कितनी चीजें एक ठेले में ।
कप प्लेट और तवा कड़ाही
मटकी मटका और सुराही
चीनी मिट्टी और काँच के
बरतन भी हैं सभी तरह के ।
खेल खिलौने जादू टोने
बच्चों को न देते रोने
खुशी खुशी में बड़े घूमते
मस्ती में हैं सभी झूमते ।
रौनक कितनी है मेले में
भूले सब सुख दुख मेले में
छोटी सी दुनिया मेले में
मुट्ठी भर खुशियाँ मेले में ।
डॉ रीता सिंह
चन्दौसी , सम्भल