चंदा, हाल तुम्हारा क्या है, अब हम जानेंगे।
चंदा, हाल तुम्हारा क्या है, अब हम जानेंगे।
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के पश्चात एक त्वरित बाल कविताः
चंदा, हाल तुम्हारा क्या है, अब हम जानेंगे।
दूर दुर रहते थे मामू पास न आते थे।
घटते बढ़ते कभी कभी गायब हो जाते थे।
अपना दर्द छुपाते क्यों थे सब हम जानेंगे।
चंदा हाल तुम्हारा क्या है अब हम जानेंगे।
अपने घर के सब दरवाजे तुमने बंद रखे थे
विक्रम दर पर ढेर हुआ तुम नहीं पसीजे थे
सोचा हमने कारण इसका कब हम जानेंगे।
चंदा हाल तुम्हारा क्या है अब हम जानेंगे।
हार न मानी हमने फिर विक्रम को दौड़ाया।
और दक्षिणी दरवाजे से तुम तक पहुँचाया।
क्या जी का जंजाल तुम्हारा सब हम जानेंगे।
चंदा हाल तुम्हारा क्या है अब हम जानेंगे।
विक्रम अरु प्रज्ञान साथ मिल तुमको जाँचेंगे। ।
अंग अंग स्कैन करेंगे, धड़कन मापेंगे।
क्या होगा उपचार तुम्हारा तब हम जानेंगे।
चंदा क्या है हाल तुम्हारा अब हम जानेंगे।
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद।
23.08.2023.