” घूंघट में अठखेली करते , प्रियतम मेरे मन भाव रे ” !!
जब हटा आवरण देखोगे तो ,
वे गाल गुलाबी होंगे !
अधरों पर लरजन थिरकेगी ,
दो नयन शराबी होंगे !
स्वेद कणों संग भाल पे टिकुली –
झूमेगा वह बोर ठाँव रे !!
जब लरजेगी कानों की लव औ ,
झूम रहा होगा झुमका !
तब कमर कंदौरा हिचकोले ले ,
मारे प्यारा सा ठुमका !
कंठमाल अधर में झूले गुमसुम –
चूनर खायेगी भाव रे !!
जब उन कसे हुए भुजदंडों में ,
होगी कंगना की खन खन!
तब बदहवास सी पायलिया का ,
मज़बूर लगेगा क्रंदन !
रोम रोम पुलकित तन लहराये –
अलकों की होगी छाँव रे!!