घरेलू दाम्पत्य जीवन में
घरेलू दाम्पत्य जीवन में
एक दूसरे को समझना होगा!
नियम-कानून सही है अपनी जगह,
पर तालमेल भी आपस में करना होगा!
त्याग, समर्पण और परस्पर प्रेम जताकर,
हमनशीं के हृदय में सुंदर सा स्थान बनाकर,
जीवन की गाड़ी को पटरी पर दौड़ाना होगा।
…. अजित कर्ण ✍️