घनाक्षरी
मित्रों ग्रामीण समाज की व्यथा घनाक्षरी में प्रस्तुत है ।
खेत खलिहान डूबे, बारिश फुहार छूटे,
भूख से बेहाल टूटे , आज दिखे सारे लोग।
काकी को पुकारे पुत्र, काका दुलरावैं खूब,
दाने-दाने तरसते, वृद्ध महतारी रोग ।
मौन ताई देखती है , निज घरबार द्वार.
छोड़ छोड़ जा रहे हैं, अपना व्यापार जोग।
बारिश फुहार पड़े, सीने में अंगार जैसे,
ताऊ ने संसार छोड़ा ,छोड़ा है संसारी भोग ।
लॉक डाउन करते, कोरोना संग सहते ।
हुआ है बाजार बंद , दुखी हैं व्यापारी लोग ।
भूख प्यास सहते हैं, पैदल ही चलते हैं,
पुलिस से डरते हैं, ग्राम नर-नारी लोग।
मौसम की रेल पेल, बेगारी को झेल झेल।
बाल बच्चे संग लिये, चले घर-बारी लोग ।
घर द्वार छोड़ छोड़ , शहर में जोड़ जोड़,
भूले मातृभूमि को है, सब सर्वहारी लोग।
डॉ० प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, “प्रेम”