घनाक्षरी
घनाक्षरी
( स्वर्गीय अटल जी के ससम्मान में )
छल परपंच से रहित शुद्ध आदमी थे
शुद्ध आदमी के लिए कृष्ण बनवारी थे
छल परपंच वाले पाक चाहें अन्य देश
वालों पर जग में अकेले आप भारी थे
सत्ता रहे चाहें जाए सत्य बोलते थे आप
शत प्रतिशत आप सत्य के पुजारी थे
अवधू पुछेंगे आप ऐसा साधु कौन थे तो
जानिए वे माननीय अटल बिहारी थे
अवध किशोर ‘अवधू’
मोबाइल नंबर 9918854285
दिनांक 25-12-2024