गज़ल
तोड़ी थी जिसकी खातिर हमने हदे सारी,
आज उसने ही हमें हद में रहना सिखा दिया।
कभी कहते थे प्यार हैं तुमसे ,
आज प्यार को महज़ खिलौना बना दिया।
देखा था साथ मिलकर ख्वाबो का आशियाना ,
मिलाकर खाक में तुमने ऐसा क्यों सिला दिया।
मन था मेरा निश्छल था प्रेम का समंदर ,
नफरत को मेरे दिल में क्यों तूने जगा दिया ।
न कोई खता थी न गुस्ताखी थी मेरी,
किस खता पर तूने ये दामन छुड़ा लिया ।
थक गए हम अब तेरी यादों के असीर बनकर,
हाल-ए-तक़दीर ने तुझसे यूँ रूबरू करा दिया ।