ग्रामीण ओलंपिक खेल
नवापुरा पंचायत में हुआ है ओलंपिक खेल का समापन
किसने जीता प्रमाण पत्र किसने जीता लोगों का समान
गुरु जी का आर्शीवाद लेकर,खिलाड़ियों ने दिखाया जोश
किसने मारी बाजी तो, किसने पैर पकड़ कर खिंचा दुश्मन
एक से एक बढ़कर युवा ,बूढ़े सबने अपना जोश दिखाया
एक को एक मारी टक्कर,अपने गाँव का नाम किया रोशन
नवापुरा में हुआ है ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन,
आओ अपने खेल में फुर्ती लायें, बने, हम श्रेष्ठ खिलाड़ी
तम को मिटाने के लिये जैसे जलता है, कोई अरु
आओ हम भी तम रूपी आलस्य का जलाये
जिंदगी का खेल दोस्तों हो या मैदान का खेल हो,
अपनी श्रम ओर अभ्यास से बनो,चंदन का तरु
आओ मिलकर ग्रामीण ओलंपिक सफल बनाएं
ऐसी प्रतियोगिताएं साखी कभी-कभी होती हैं शुरू
शौर्य में ग्राम पंचायत नवापुरा का कमाल नहीं कम
नवापुरा युवा नामुमकिन शब्द को यह बनाते हैं मुमकिन
जुनून, मेहनत व लगन से मिलती है मंजिल दोस्तों
आपके दोस्तों हौसलों को उड़ान देती है ओलंपिक
शंकर आँजणा