गौरी तेरे नैना!
गौरी तेरे नैना लगे, जैसे बान।—+———-कोयल सी बोली, मृगनयनी सी चाल।जिस गली से निकलें,करती हैं कमाल।——-जिस पर नजर डालें,हो जाये धनवान।—–गौरी तेरे लगे जैसे बान।———————होठो पर लाली और हैप्पी कट बाल ।देख देख दिलजले करे कदम ताल ।————इशारो , इशारों में हो जाती है बात।——–गौरी तेरे नैना लगे जैसे बान।——।