गोवर्धन उपासना
******* गोवर्धन उपासना *******
****************************
कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा है आया
गोवर्धन पूजा में गाय प्रतीक बनाया
गोवर्धन उपासना दिवस शुभ आया
जन जन घर में हर्षोल्लास से मनाया
अहंकारी इन्द्र देव का घमंड था तोड़ा
श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत था उठाया
मुसलाधार बारिश हुई जब अतिभारी
बृजवासियों को जल वृष्टि से बचाया
अन्नकूट नाम से भी पर्व जाना जाए
पावन गोधन को जाये भोग लगाया
गौ माता दुग्ध है स्वास्थ्य धन प्रदाता
बछड़ो ने हैं खेतों में अन्न धन उगाया
गाय गोबर से गोवर्धन पर्वत बना कर
टहनी,फूल पत्तियों से है खूब सजाया
दूध,दही,गंगाजल,शहद लेकर सामग्री
गाय सींगों पर घी गुड़ का लेप लगाया
मनसीरत ने गऊ लक्ष्मी का रूप माना
पुलकित,हर्षित हो मस्तक है झुकाया
*****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)