गुलाब दिवस ( रोज डे )🌹
सात फरवरी आती है तो
वेलेंटाइन वीक कहा जाता है
रोज डे नाम दिया इसको
यही पहला दिन कहलाता है
इसी रोज डे की सब कहते
यही अपनी एक कहानी है
अपने करीबी को इसी दिन
दी जाती यह एक निशानी है
गुलाब का फूल दिया जाता है
अपने करीबी मित्र प्यारे को
सब अच्छा मूक प्रतीक मानते
इस प्यार से भरे नजारे को
खुद नही बताई जाने वाली
फीलिंग्स एक्सप्रेस रहे है मान
परंपरा गत गुलाब के फूल का
करते हैं आदान और प्रदान
इस लाल गुलाब को कहा गया
जुनून प्रतीक और प्यार का
रोज डे के दिन गुलाब भेजना
फैशन हो चुका संसार का
यह जो लाल गुलाब भेजते
इसे प्रेम प्रतीक कहा जाता है, लाल गुलाब भावुकता, लालसा
प्रेम की गहराई को दर्शाता है
गुलाबी रंग गुलाब को तारीफ
और प्रशंसा के लिए देते है
अपनापन को दर्शाने वाला है
इसे मान खुशी से लेते है
पीले रंग गुलाब दोस्ती को
है खुशी अपनापन दर्शाये
दोस्ती की शुरुआत यदि तो
उसे पीला गुलाब दिया जाये
सफेद रंग पवित्रता, शांति
है एकता का रंग माना जाता
लंबे समय तक बरकरार रहे
है शाश्वत शुद्ध प्रेम को दर्शाता
ऑरेंज गुलाब- रोज़ डे को
कामुक आकर्षण का प्रतीक
है जैसा भाव दोस्त के प्रति
वैसा ही गुलाब देना रहे ठीक
है काला रंग शोक शत्रु का
निधन,और दुख बतलाये
यह इसलिए सब कहते है
नही काला गुलाब दिया जाये
हरा गुलाब जीवन,वृद्धि
उत्साह का कहा जाता है
गुलाबी का रंग गुलाब हो
यह आभार सदा दर्शाता है
सात फरवरी आती है तो
वेलेंटाइन वीक कहा जाता है
रोज डे नाम दिया इसको
यही पहला दिन कहलाता है