गुरुर मिट जाएगा
एक दिन गुजार जमाने मे
तो गुरुर मिट जाएगा
लोगो की वो प्यारी मस्ती
दिल से दिए जो अनुदान
थोड़ी सी गुस्से भरी बातें
जनता को साथ तो बिठा
तो गुरुर मिट जाएगा
सदा दया का भाव है रखते
बुरा किसी का करना चाहे
ईश्वर की करे पूजा सदा
ईश्वर जैसी मुरत देखकर
गुरुर मिट जाएगा।