Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Jul 2024 · 2 min read

*”गुरुदेव”*

“गुरुदेव”
गुरु प्रत्यक्ष परमेश्वर का ही स्वरूप है, जो सांसारिक जीवन में विषय विकारों का मैल धोने के लिए गुरु का पवित्र ज्ञान सरोवर घाट है।ऐसे गुरु के वचन वाणी की शक्ति से भ्रमित मन के सभी संदेह दूर हो जाते हैं और हृदय को परम शांति मिलती है।
परम पूज्य गुरुदेव तो साक्षात दर्शन देते हैं ,और अंतर्यामी प्रभु जी ही है जो मन के अंदर गुप्त रूप से विद्यमान रहते हैं वे साधना शक्ति से ज्ञान का दीपक जलाकर हमारे अज्ञान तिमिर का नाश करते हैं।
उनकी आभामण्डल तेजस्वी कर्त्तव्य बोध करा जीवन में प्रकाशित करती है।
एक मजबूत स्तम्भ बना देती है यदि गुरु के सानिध्य में ज्ञान की ज्योति का साक्षत्कार नहीं होता है तो साधक अंहकार ,भ्रांतियों एवं किंकर्तव्यविमूढ़ हो घने अंधकार में भटकने लगता है।
जब शिष्य परम गुरु पाने की इच्छा शक्ति रख जागृत हो जाता है तब वे अपना सर्वशक्तिमान आनंद मयी स्वरूप दिखला देते हैं उनका स्वभाव कृपा भाव कहलाता है अर्थात यह भी कहा जाता है कि अंहकार के प्रपंचो में उलझे हुए शिष्यों को अज्ञानता से दूर करना पहला कार्य होता है।
इसलिए कहा गया है -*”अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानजंन शलक्या चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः”*
साधक का धर्म है कि वह शास्त्र गुरु मूर्ति यंत्र पीठ एवं तीर्थ जैसे लौकिक साधनों में श्रद्धा भाव रखें और पूर्णतः दिव्यमान वस्तुतः लौकिक गुरु शास्त्र देव मूर्ति तीर्थ स्थल पीठ व मंदिर आदि श्रद्धा भाव के उपयोग करके साधक सिद्धि के शिखर तक पहुंच सकता है इसलिए सद्गुरु जी के शास्त्र ज्ञाता साधना के मर्मभेद को जानने वाला सदाचारी एवं शिष्य के प्रति वात्सल्य प्रेम रखने वाला कहा जाता है।
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुरसाक्षात परं ब्रम्हा तसमै श्री गुरुर्वे नमः
गुरु ही गोविंद से मिलाते हैं
*”गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है गठि गठि काढ़े खोट।
अंतर हाथ सहारा दे बाहर मारे चोट।।
*बंदउँ गुरु पद पदुम परागा
सुरुचि सुबास सरस अनुरागा ।
अमिय मूरिमय चरण चारु ,
समन सकल भत रुज परिवारू।।
*सुकृति शंभु तन विमल विभूति,
मंजुल मंगल मोद प्रसूति।
जन मन मंजू मुकुल मल हरनी ,
किये तिलक गुन गन बस करनी।
*श्री गुरुपद नख मनि जोती,
सुमिरत दिव्य दृष्टि हिय होती।
दलन मोह तम सो सप्रकाशु ,
बड़े भाग उर आबई आंसू।।
*उधरहि विमल विलोचन हीके ,
मिटही दोष दुख भव रजनी के।
सूझहिं रामचरित मनि मानिक,
गुपतु प्रगट जह जो जेहि खानिक।।
*गुरु पद पूजा मूल है ध्यान मूल गुरु देह।
मंत्र मूल गुरू वाक्य है मोक्ष मूल गुरू नेह।।
🙏🙏जय गुरुदेव 🙏🙏
शशिकला व्यास शिल्पी✍️

1 Like · 48 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
जब तुम
जब तुम
Dr.Priya Soni Khare
फसल , फासला और फैसला तभी सफल है अगर इसमें मेहनत हो।।
फसल , फासला और फैसला तभी सफल है अगर इसमें मेहनत हो।।
डॉ० रोहित कौशिक
बुंदेली दोहा प्रतियोगिता-177 के श्रेष्ठ दोहे
बुंदेली दोहा प्रतियोगिता-177 के श्रेष्ठ दोहे
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
हम भी अगर बच्चे होते
हम भी अगर बच्चे होते
नूरफातिमा खातून नूरी
काफ़ी कुछ लिखकर मिटा दिया गया ;
काफ़ी कुछ लिखकर मिटा दिया गया ;
ओसमणी साहू 'ओश'
कविता - शैतान है वो
कविता - शैतान है वो
Mahendra Narayan
जज़्बात - ए बया (कविता)
जज़्बात - ए बया (कविता)
Monika Yadav (Rachina)
साहिल पर खड़े खड़े हमने शाम कर दी।
साहिल पर खड़े खड़े हमने शाम कर दी।
Sahil Ahmad
जिंदगी
जिंदगी
sushil sarna
गंगा मैया
गंगा मैया
Kumud Srivastava
गर तहज़ीब हो मिट्टी सी
गर तहज़ीब हो मिट्टी सी
Abhinay Krishna Prajapati-.-(kavyash)
हवन - दीपक नीलपदम्
हवन - दीपक नीलपदम्
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
तुम इतने आजाद हो गये हो
तुम इतने आजाद हो गये हो
नेताम आर सी
"इसलिए जंग जरूरी है"
Dr. Kishan tandon kranti
हम भी खामोश होकर तेरा सब्र आजमाएंगे
हम भी खामोश होकर तेरा सब्र आजमाएंगे
Keshav kishor Kumar
*धन व्यर्थ जो छोड़ के घर-आँगन(घनाक्षरी)*
*धन व्यर्थ जो छोड़ के घर-आँगन(घनाक्षरी)*
Ravi Prakash
कुछ लोग होते है जो रिश्तों को महज़ इक औपचारिकता भर मानते है
कुछ लोग होते है जो रिश्तों को महज़ इक औपचारिकता भर मानते है
पूर्वार्थ
स्वार्थी आदमी
स्वार्थी आदमी
अनिल "आदर्श"
जिंदगी कभी रुकती नहीं, वो तो
जिंदगी कभी रुकती नहीं, वो तो
Befikr Lafz
कुछ शामें गुज़रती नहीं... (काव्य)
कुछ शामें गुज़रती नहीं... (काव्य)
मोहित शर्मा ज़हन
मैं घमंडी नहीं हूँ
मैं घमंडी नहीं हूँ
Dr. Man Mohan Krishna
पाँच सितारा, डूबा तारा
पाँच सितारा, डूबा तारा
Manju Singh
3176.*पूर्णिका*
3176.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
गिद्ध करते हैं सिद्ध
गिद्ध करते हैं सिद्ध
Anil Kumar Mishra
हर दिल खूबसूरत है
हर दिल खूबसूरत है
Surinder blackpen
बारिश
बारिश
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
घुली अजब सी भांग
घुली अजब सी भांग
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
■ इससे ज़्यादा कुछ नहीं शायद।।
■ इससे ज़्यादा कुछ नहीं शायद।।
*प्रणय प्रभात*
मन कहता है
मन कहता है
Seema gupta,Alwar
प्यार गर सच्चा हो तो,
प्यार गर सच्चा हो तो,
Sunil Maheshwari
Loading...