गुमनामी ओढ़ लेती है वो लड़की
गुमनामी ओढ़ लेती है वो लड़की
जो लोगों में हमेशा घुलमिल जाती थी
गुमसुम हो जाती है वो लड़की
जो बिना बोले बतियाते रह न पाती थी
हो जाती है लाश सी उसकी जिंदगी
जब जीवनसाथी से नहीं कोई आस
रह जाती है।
गुमनामी ओढ़ लेती है वो लड़की
जो लोगों में हमेशा घुलमिल जाती थी
गुमसुम हो जाती है वो लड़की
जो बिना बोले बतियाते रह न पाती थी
हो जाती है लाश सी उसकी जिंदगी
जब जीवनसाथी से नहीं कोई आस
रह जाती है।