गीत
वीरों की धरती है भारत सुनते यही सुनाते हैं,
बलिदानों की गाथाएँ, कण कण हम में पाते हैं,
धरती है ये वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप की,
छत्रपति संभा जी की है पृथ्वीराज़ चौहान की,
बप्पा रावल,राणा सांगा, विक्रमादित्य महान की
वीरों की है धरती पावन धरती हिन्दुस्तान की
राजा चोल,चन्द्रगुप्त मौर्य साहू जी महाराज की
गोविंद सिंह,रणजीत सिंह,गोरक्षयोगी राज़ की
लक्ष्मीबाई, ताराबाई और रजिया सुल्तान की
वीरों की धरती है पावन धरती हिन्दुस्तान की
सम्राट अशोक,कृष्णदेव ये धरती हरिहर राय की
वीरमति, दुर्गावती, कर्णावती और पन्ना धाय की
मार्तांड,सुरजमल,पोरस, मिहिर भोज महान की
वीरों की है धरती पावन धरती हिन्दुस्तान की