गीत
हिंदू ,मुस्लिम और इसाई
ना मेरी पहचान हो,
मेरे परिचय में शामिल यह
मेरा हिंदुस्तान हो !
भारत माँ के अर्चन मे
मेरे सुबहो शाम हो,
मात -पिता के चरणों मे ही
मेरे चारो धाम हो
सत्य अहिंसा प्रेम धर्म हो,
कर्म मरा ईमान हो,
मेरे परिचय में शामिल
यह मेरा हिंदुस्तान हो,
हरदम भारत के वीरों की
गौरव – गाथा दुहराऊँ ,
हँस कर देश कि खातिर,
अपना जीवन अर्पित कर जाऊँ
ओढ चलूं मै कफन तिरंगा
पूरा ये अरमान हो ,
मेरे परिचय में शामिल यह
मेरा हिंदुस्तान हो !
ज्योति राय