गीतिका
अभी तो बस जरा हमने कला अपनी दिखायी है
समझ में लग रहा उसको भली सब बात आयी है।1
अमन की कोशिशों को अब तलक वह ढ़ोंग कहता था,
लगा झटका घुसरती जा रही सारी ढ़ी’ठाई है।2
मजा आता बहुत उसको मुफत का माल खाने में,
कहाँ टिकती कभी जो भीत बालू की बनायी है?3
अकेले में लगाते गर बहुत दिलवर जमाने में,
निभाने की घड़ी सबने बड़ी आँखें दिखायी है।4
निहायत बेसुरा बनता किसीकी बात में आकर,
मिली है कैद ही उसको कहाँ होती रिहाई है।5
दिये आँसू अभी तक तो सभी को बेवजह उसने,
छिपाते चल रहा खुद के नजर उसकी लजायी है।6
रहें खुशहाल सब हमको जरा खुशहाल रहने दें,
यही अपनी जरूरत बस यही अपनी दुहाई है।7
@मनन