Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Jul 2020 · 3 min read

प्रेम ऐसा भी

घर से कुछ दूर मजदूरी करने वाले और रिक्शाचालक छोटी छोटी झोपड़ियों में रहते थे।

बचपन में रोज घर के सामने से गुजरती वो दिख ही जाती थी बनठन कर रहती थी, रंग सांवला, ठिगना कद और भरापूरा शरीर था।

पता नहीं किसने उसको हेमामालिनी का नाम दिया। उसको अपने इस नए नाम से कोई ऐतराज नहीं था।
हम को देखकर मुस्कुरा के बतलाते हुए, गुजरते लोगों की घूरती नजरों से बेखबर, वो घरों में काम करने चली जाती थी।

उसके बच्चे नाक सुड़कते झोपड़ी के बाहर खेलते रहते थे।

पति विनोद दुबली पतली कद काठी का था, रोज सुबह झोपड़ी के बाहर रखा अपना रिक्शा निकाल कर गाँव की सड़कों पर निकल जाता था।
फिर जब दोपहर को खाने के लिए घर लौटता तो देसी शराबखाने से गले मिलकर ही आता।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े भी होते। पति से मार खाकर , पास के इज्जतदार घरों में पति को गालियाँ देते हुए , रोते ,बिलखते हुए शिकायत करने भी पहुँचती थी।

दूसरी सुबह फिर सज संवर कर काम पर निकल जाती।

किन्तु ,पति के साथ किसी दूसरे का झगड़ा होने पर वो पति की ओर से मोर्चा संभाल लेती थी।

ये सिलसिला सालों तक चला। कई बार लड़ झगड़कर पास ही अपने मायके भी गई, फिर दो चार दिन बाद विनोद के गिड़गिड़ाने पर , उसके रिक्शे पर बैठ कर गर्वित होकर चली भी आती।

बाद में बेटे बेटी जब जवान हो गए , तो बाप की इन हरकतों का विरोध भी करने लगे।

अमूमन , हर झोपड़ी का लगभग एक ही किस्सा था। लड़ने झगड़ने की आवाज रोज आती रहती थी।

विनोद समय से पहले बूढा दिखने लगा था, रिक्शा भी अब कभी कभार ही चला पता था। रोटी और शराब के लिए हेमामालिनी
पर निर्भर था , कभी कभी बेटे भी पैसा दे दिया करते थे।

दिनभर झोपड़ी के बाहर खटिया पर सोया या बैठा हुआ दिख जाता था। उसके तेवर नर्म पड़ गए थे। अब तो हेमामालिनी शेरनी सी बनी उस पर गुर्राती रहती थी। फिर दया आने पर पल्लू में बंधे एक आध रुपये उसके हाथ में धर ही देती थी।

पैसे हाथ में आते ही अपनी खटिया से उछल कर वो अपने अड्डे की ओर लगभग दौड़ पड़ता था।

कुछ दिनों बाद शरीर और कमजोर होने लगा , शराबखाने तक जाने में भी सांसे फूलने लगी, तो एक दिन देखा काम से लौटी हेमामालिनी ने अपने झोले से शराब की बोतल निकाल कर पकड़ाई और गालियों की बौछार करते हुए खाना बनाने में जुट गई।

विनोद को अब उसकी गालियाँ बिल्कुल भी बुरी नहीं लगती, वह बड़े प्यार से उससे पूछता, ग्लास कहाँ रखा है ?

अपनी खटिया में बैठ कर ऐसा लीन हो जाता कि जैसे गालियां नहीं कोई फिल्मी गीत चल रहा हो। शराब पीते पीते उसकी गर्दन भी उसी अंदाज में हिलने लगती।

एक दो बार गालियों के प्रसारण के समय मैं उधर से गुज़रा तो विनोद मेरी ओर देखकर मुस्कुराया और बोल पड़ा ” आमार पुरोनो रेडियो थेके की मिष्टी गान शोना जाछे ना”(मेरे पुराने रेडियो से कितना सुरीला गाना सुनने को मिल रहा है ना) , इतना सुनते ही गालियाँ और तेज होने लगती।

दूसरे दिन हेमामालिनी, फिर शराब लेकर ही लौटती।

बहुत सालों बाद एक बार गाँव लौटा तो पता चला विनोद और उसका बड़ा बेटा भी मर चुके है।

हेमामालिनी अपने पोते को गोद में लिए एक फटी साड़ी पहने दिखी। मेरी और देखकर वो मुस्कुरायी,
पूछने लगी शहर से कब आये?
मैंने उसके हाथ में दो सौ रुपये पकड़ा दिए, उसने दुआ दी।

तभी एक २७-२८ बरस की लड़की गुजरी।

हेमामालिनी ने मेरी ओर देखते हुए कहा , इसको पहचान रहे हो?

मैंने कहा नहीं।

तब उसने उसके बाप का नाम बताया और कहा “एई मेये टा एखोन सोलो आना”(ये लड़की सार्वजनिक संपत्ति हो गयी है),बोलकर हँस पड़ी।

फिर गंभीर होकर बोली, बाबू ये गांव अब ऐसा नहीं रहा जैसा छोड़ कर गए थे।
खुद ही कहने लगी, कि इसका भी क्या दोष , माँ तो बचपन में गुजर गई थी, बाप को शराब निगल गयी।

अपने पोते को देखकर बोली, इसका बाप भी चला गया। जब तक जिंदा हूँ, इसकी देखभाल करूँगी।।

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 511 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
गुमनाम राही
गुमनाम राही
AMRESH KUMAR VERMA
किसी का कुछ भी नहीं रक्खा है यहां
किसी का कुछ भी नहीं रक्खा है यहां
Sonam Puneet Dubey
लहरों ने टूटी कश्ती को कमतर समझ लिया
लहरों ने टूटी कश्ती को कमतर समझ लिया
अंसार एटवी
3214.*पूर्णिका*
3214.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
वो भी एक समय था जब...
वो भी एक समय था जब...
Ajit Kumar "Karn"
प्रेम
प्रेम
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
"चाँद को देखकर"
Dr. Kishan tandon kranti
तुम्हारी कहानी
तुम्हारी कहानी
PRATIK JANGID
हारो बेशक कई बार,हार के आगे झुको नहीं।
हारो बेशक कई बार,हार के आगे झुको नहीं।
Neelam Sharma
तू इतनी चुप जो हो गई है,
तू इतनी चुप जो हो गई है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
कुंडलिया
कुंडलिया
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
*वह महासमर का नायक है, जो दुश्मन से टकराता है (राधेश्यामी छं
*वह महासमर का नायक है, जो दुश्मन से टकराता है (राधेश्यामी छं
Ravi Prakash
फलसफ़ा
फलसफ़ा
Atul "Krishn"
“कवि की कविता”
“कवि की कविता”
DrLakshman Jha Parimal
मैं मोहब्बत हूं
मैं मोहब्बत हूं
Ritu Asooja
कहानी
कहानी
कवि रमेशराज
!! पर्यावरण !!
!! पर्यावरण !!
Chunnu Lal Gupta
धूल-मिट्टी
धूल-मिट्टी
Lovi Mishra
जीवन बहुत कठिन है लेकिन तुमको जीना होगा ,
जीवन बहुत कठिन है लेकिन तुमको जीना होगा ,
Manju sagar
Nhà Cái Uy Tín Chuyên trang nhà cái tổng hợp cung cấp link t
Nhà Cái Uy Tín Chuyên trang nhà cái tổng hợp cung cấp link t
Nhà Cái Uy Tín
जब सिस्टम ही चोर हो गया
जब सिस्टम ही चोर हो गया
आकाश महेशपुरी
* हो जाओ तैयार *
* हो जाओ तैयार *
surenderpal vaidya
ये ढलती शाम है जो, रुमानी और होगी।
ये ढलती शाम है जो, रुमानी और होगी।
सत्य कुमार प्रेमी
जब तक हो तन में प्राण
जब तक हो तन में प्राण
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
आजमाइश
आजमाइश
Suraj Mehra
#आज_की_सार्थकता
#आज_की_सार्थकता
*प्रणय*
प्रतीक्षा
प्रतीक्षा
राधेश्याम "रागी"
कोई मिठाई तुम्हारे लिए नहीं बनी ..( हास्य व्यंग कविता )
कोई मिठाई तुम्हारे लिए नहीं बनी ..( हास्य व्यंग कविता )
ओनिका सेतिया 'अनु '
अपने वही तराने
अपने वही तराने
Suryakant Dwivedi
चलते रहे थके नहीं कब हौसला था कम
चलते रहे थके नहीं कब हौसला था कम
Dr Archana Gupta
Loading...