गांधी-शास्त्री
1
गाँधी-शास्त्री
***********
मोहन गाँधी शास्त्री, दोनों नाम महान
उच्च सोच सँग सादगी , इनकी थी पहचान
इनकी थी पहचान, सत्य के अनुगामी थे
शानदार व्यक्तित्व, दिव्यता के स्वामी थे
चली ‘अर्चना’ खूब, नाम की इनके आँधी
थे भारत के संत, शास्त्री मोहन गाँधी
2
शास्त्री जी
********
जन सेवा के ही लिये, किये उन्होंने काम
नेता बड़े महान थे, लाल बहादुर नाम
लाल बहादुर नाम, सादगी की थे मूरत
थे वह एक किसान,मोहनी सी थी सूरत
बाँट ‘अर्चना’ प्यार,गुजारा सारा जीवन
उनको करे प्रणाम, आज भारत का जन-जन
3
गाँधी जी
********
अपने भारत देश से,गाँधी करते प्यार
जीवन सारा देश पर, दिया उन्होंने वार
दिया उन्होंने वार, जिया बस सादा जीवन
चले सत्य की राह, अहिंसा का कर पालन
किये ‘अर्चना’पूर्ण,स्वतंत्र राष्ट्र के सपने
बिना ढाल तलवार, चले रस्ते पर अपने
23-09-2019
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद