गांधी जी
मौत की उम्र होती है कुछ पल की ये सभी जानते है
जो आंधियो मे भी दीप जला दे कोई कोई होते है
साहिल मे तूफानों मे किश्ती तो बहुत उतारा करते है
पार उतरे वही जो निश्चय पर अडिग ओर जूनून रखते है
गांधी जी हिमालय जैसे व्यक्तित्व के धनी रहे हमेशा
ऐसे व्यक्ति कभी-कभार ही तो जन्म लिया करते है
जो अपनी प्रवाह किये बगैर हर बुराई से लड़ते है
वो इंसान सदा मात्र देश सेवा के लिए जीया करते है
गांधी जी की महान गाथा बच्चे बच्चे बतलाते है
हे राष्ट्रपिता हम आपको शत् शत् नमन करते है