ग़रीब हो जाए रिशतेदार?
ग़रीब हो जाए रिशतेदार फिर कौन पूछता है उसे?
अमीरज़ाद हो तो फिर वेबज़ह भी रिशते बनाए रखते.
अब तो रिशते बनाए निभाने से पहले ही?
घाटा मुनाफे की सौदेबाजी हो जाती?
शायर- किशन कारीगर
(©काॅपीराईट)