ग़ज़ल
उस्तादों का जहां भी सम्मान होता है
वहां का आम आदमी भी महान होता है
सबके दिलो दिमाग पर वो राज़ करता है
असल ज़िन्दगी में वही धनवान होता है
ज़ालिमो के जुल्मों को माफ़ करता चले
वही जग का सबसे बड़ा इंसान होता है
वो देश क्या तरक्की करेगा देशवासियों
जहां का मालिक कर्त्तव्यों से अंजान होता है
शिक्षा की ज्योती जलता रहे” नूरी” सदा
शिक्षा तो ज़मीं का दूसरा भगवान होता है
नूरफातिमा खातून “नूरी”
28/4/2020