– गहलोत के शेर –
1.उसने मुझे तड़पाया बहुत है या यू कहो सताया बहुत है,
उसको पाने की चाहत ने भी रुलाया बहुत है,
2.इश्क एक ऐसी हसीन खता है,
जो हर एक इंसान करता है,
इसमें कोई हो जाता है मशहूर तो,
कोई बदनाम होता है,
3.इश्क में इस कदर बदनाम हो जाए,
एक दूजे के नाम से मशहूर हो जाए,
4.तेरे मेरे इश्क का नशा कुछ इस कदर परवान चढ जाए,
दुनिया में तेरे मेरे चर्चे सरेआम हो जाए,
5.उसकी आंखों कत्ल करके भी बेगुनाह है,
हमारा दिल इश्क करके कसूरवार हो गया,
6.मेरे प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा कर इस तरह जा रहे हो,
अपने भाग्य को मिटाने भाग्य में पत्थर को पा रहे हो,
7.अब भले लाख करे इजहार मगर तुझ पर विश्वास करना,
अपने आपको धोखा देना है,
अगर कर लू तुझे स्वीकार तो मेरा जीवन नरक हो जाए,
8.दौलत , शोहरत,इज्जत यह सब दुनियादारी है ,
है अगर इश्क तो बदनाम हो जाओ,
9.दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है गहलोत यह उसके अजीज मानते है,
तुम भी अजीजो में हो तुम्हारा क्या ख्याल है,
10.तुम जो मुझे चाहते हो तो आ जाओ मेरी बाहों में,
अगर दौलत पसंद है तो चली जाओ मेरी जिंदगी से,
11.तुम जैसे हो वैसे दिखते नही हो,
तुम्हारी नियत बता रही है तुम्हारे ख्यालात कैसे है,
12.तुमसे दिल लगा मोहब्बत हो गई पर इजहार नही कर पाए,
चौरी -चौरी चुपके -चुपके इकरार नही कर पाए,
मर्यादा में रहना हमारा रास नही आता तुमको,
तुमको चाहिए रास लीला तुम यह बया न कर पाए,
तेरा मेरा मिलन अधूरा था अधूरा है और अधूरा ही रहेगा,
13. मोहब्ब्त थी तुंमसे और तुमसे ही ताउम्र रहेगी,
में वो आवारा बादल नही जो हर किसी पर बरस जाऊ,
14. बड़े ही गहरे घाव दिए है तेरी मोहब्बत ने मुझको,
अब कोई शमशीर भी इतने घाव दे नही सकती,
15. होगे लाखो तेरे हुस्न के दीवाने,
गहलोत सिर्फ तेरी सादगी का दीवाना है,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान,
संपर्क सूत्र -7742016184 –