गली – गली और नगर – नगर
गली – गली और नगर – नगर
चलो पेड़ लगाएं सब मिलकर
आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं
धरती माँ का आँचल सजाएं
रोशन हो हर कोना – कोना
धरती हो जाए एक बिछौना
धरती हो जाए एक उपवन
आओ पेड़ लगाएं सब मिलकर
पेड़ों की है महिमा न्यारी
देते छाँव और हरियाली
श्रृंगार करें इस धरती माँ का
करती पुष्पित ये सबका जीवन
पेड़ों से फल – फूल हैं मिलते
खिलते हैं आँगन, नगर हैं खिलते
चन्दन की खुशबू से महकते
जीवन सबका रोशन करते
गली – गली और नगर – नगर
चलो पेड़ लगाएं सब मिलकर
आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं
धरती माँ का आँचल सजाएं