गर्मी
???????????
ऋतु गर्मी की आ गई, लेकर खुशी हज़ार।
हम सब बच्चों के लिए, मस्ती की बौछार।
गर्मी की छुट्टी पड़ी, हम सब करते मौज।
धमाचौकड़ी कर रही, हम बच्चों की फौज।
लूडो, कैरम, खेलते, दोस्त मिले जब चार।
ऋतु गर्मी की आ गई, लेकर खुशी हज़ार।
गर्मी में खाते सभी, जामुन, लीची, आम।
शरबत,कुल्फी,सोफ्टी, भरे हुए बादाम।
पढने से छुट्टी मिली, होता हल्का भार।
ऋतु गर्मी की आ गई, लेकर खुशी हज़ार।
पापा जी लेकर चलो, हमको नैनीताल।
दिल्ली में गर्मी बहुत, वेधा है बेहाल।
मिलती शीतलता वहाँ, ठंडक भरी फुहार।
ऋतु गर्मी की आ गई, लेकर खुशी हज़ार।
ऋतु गर्मी की आ गई, लेकर खुशी हज़ार।
हम सब बच्चों के लिए मस्ती की बौछार।
???????????
-वेधा सिंह