गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क
गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क
गर्मी की छुट्टियाँ आई,
खुशियों की सौगात लाई।
पर होमवर्क का ढेर पड़ा है,
क्या यही छुट्टी का मज़ा है?
गणित की किताबें, सवालों की भीड़,
गर्मी की मस्ती में क्यों हो ये नीर।
हिंदी की निबंध, विज्ञान के नोट्स,
समय कहाँ कि खेलें हम शॉट्स?
सुबह से शाम, दिन भर की चिंता,
होमवर्क को कैसे करें निपटा।
मित्र बुलाते खेलने बाहर,
पर होमवर्क का है हम पर भार।
नया निबंध, नई कहानी,
इतिहास की तारीखें भी मानों बेमानी।
चित्र बनाना, रंग भरना,
सब कामों में कैसे सिमटे मन।
पर जानते हैं, करना ज़रूरी,
होमवर्क से ही समझ आए पूरी।
थोड़ा-थोड़ा हर दिन करना,
ताकि छुट्टियों का मज़ा भी भरना।
माँ कहतीं, “समय बाँटो सही से,
खेलो भी और पढ़ो सही रीते।”
गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क,
करें समय पर, ना हो कोई अड़चन।
तो चलो मिलकर होमवर्क निपटाएं,
फिर खेलें, मस्ती में समय बिताएं।
छुट्टियों का मज़ा लूटें पूरा,
होमवर्क भी करें, बने सबकुछ ज़रूरी।