18, गरीब कौन
गरीब कौन
गरीब कौन?
जिसके पास नहीं दौलत,
पर….
चैन की नींद सो पाया.
या…
जिसके पास सब ऐशों- आराम,
फिर भी….
एक- पल भी सुकून नहीं पाया!!
गरीब कौन?
जिसके पास नहीं पूंजी,
पर…
अथाह स्नेह सबको देता आया,
या…
सबकुछ होते हुए भी जो…
दान नही कुछ कर पाया!!
गरीब कौन?
घंटों मेहनत कर जिसने….
परिवार संग बैठकर खाया,
या….
जिसने काम को दिन-रात दिऐ,
पर….
अपनों संग कुछ पल भी ना बिता पाया!!
गरीब कौन?
जिसने दिल से प्रार्थना कर…
भगवान को रिझाया ,
या…
जिसने दान तो की दौलत,
पर…
ईश्वर को हर पल भुलाया!!
गरीब कौन…
भूल-भुलैया सी यह दुनिया,
“मधु” समझ नहीं…
कुछ भी आया!!