गरीबों का आसरा
अमीर क्यो गरीबों को
चिढ़ाते है
करोडों के मकानों
में रहते है
करोडों की शादी
करते
हजारों के खाने की
बरवादी करते
करोडों अरबों के
घोटाले
चुनावों मे अरबों के
खर्चे
यह सब देख लगता
देश बहुत अमीर है
आलीशान गाड़ियों में
घुमने वालों को नहीं
दिखते ये गरीब
कभी फुटपाथो पर
अमीरों की कार से
तो कभी ठंड ठिठूरने
को मजबूर हैं ये गरीब
बनती है अरबों खरबो की
योजनाएं
गरीब तक आने के पहले ही
उड़ जाती हैं ये योजनाएं
कैसे मिलेगा इन गरीबों को
आसरा ?
पाईप में मकान और
पाईप पर छत ही है
इनका आसरा
स्वलिखित
लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल