गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस का तू मना त्यौहार
झण्डियों को लगा ले सजा त्यौहार
गाँधी , नेहरु अटल को कर ले याद
लड्डुओं को बांट कर बना त्यौहार
दाये , बाये हो रहा तेरे घटित क्या
फालतू भेजे को न लगा मना त्यौहार
उल्टी सीधी से है यह अखबार पटा
छोड़ अब चिंता सारी मन लगा त्यौहार
रोग दोष तो आते रहते है बीच अपने
तीन रंगे ध्वज को मना फहरा त्यौहार
रग रग में कर संचार देश प्रेम का तू
देश भक्ति के गीतों को मना बजा त्यौहार
नेशनल एन्थम है राष्ट्र गान जो सबका
धुन उसकी गा बजा कर मना त्यौहार