*गणतंत्र (कुंडलिया)*
गणतंत्र (कुंडलिया)
______________________________
रानी – राजा हो गए , किस्सों में सब कैद
लौह – पुरुष सक्रिय सजग ,गृहमंत्री मुस्तैद
गृहमंत्री मुस्तैद , नया भारत कहलाया
गई रियासत – राज , एक गणतंत्र बनाया
कहते रवि कविराय ,प्रजा ने लिखी कहानी
सब अब एक समान ,न कोई राजा – रानी
—————————
गणतंत्र = ऐसी शासन प्रणाली जिसमें परंपरागत राजा या रानी के शासन के बजाय जनता द्वारा ही चुनाव प्रक्रिया के द्वारा शासक या प्रतिनिधि चुने जाते हैं ।
—————————–
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451