Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Oct 2020 · 7 min read

गंवार की बातें दिल कों छू गई ️

एक लड़की की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ एक सिधेसाधे लड़के से की जाती है
जिसके घर मे एक मां के आलावाऔर कोई नहीं है।दहेज मे लड़के को बहुत सारे उपहार और पैसे मिले होते हैं ।
लड़की किसी और लड़के से बेहद प्यार करती थी और लड़काभी…लड़की शादी होके आ गयी अपने ससुराल…सुहागरात केवक्त लड़का दूध लेके आता है तो दुल्हन सवाल पूछती हैअपने पति से…एक पत्नी की मर्जी के बिना पति उसकोहाथ लगाये तो उसे बलात्कार कहते है या हक?
पति – आपको इतनी लम्बी और गहरी जाने की कोईजरूरत नहीं है..बस दूध लाया हूँ पी लिजीयेगा.. . हम सिर्फ आपको शुभरात्रि कहने आये थे कहके कमरे से निकल जाता है। लड़कीमन मारकर रह जाती है क्योंकि लड़की चाहती थी कीझगड़ा हो ताकी मैं इस गंवार से पिछा छुटा सकूँ ।
है तो दुल्हन मगर घर का कोई भी काम नहीं करती। बसदिनभर online रहती और न जाने किस किस से बातेंकरती मगर उधर लड़के की माँ बिना शिकायत के दिन भरचुल्हा चौका से लेकर घर का सारा काम करती मगर हरपल अपने होंठों पर मुस्कुराहट लेके फिरती । लड़का एककम्पनी मे छोटा सा मुलाजीम है और बेहद ही मेहनती औरइमानदार।
करीब महीने भर बित गये मगर पति पत्नीअब तक साथ नहीं सोये… वैसे लड़का बहुत शांत स्वाभाववाला था इसलिए वह ज्यादा बातें नहीं करता था, बसखाने के वक्त अपनी पत्नी से पूछ लेता था कि… .कहाखाओगी..अपने कमरे मे या हमारे साथ। और सोने से पहलेडायरी लिखने की आदत थी जो वह हर रात को लिखताथा।ऐसे लड़की के पास एक स्कूटी था वह हर रोज बाहरजाती थी पति के अफीस जाने के बाद और पति के वापसलौटते ही आ जाती थी।
छुट्टी का दिन था लड़का भीघर पे ही था तो लड़की ने अच्छे भले खाने को भी गंदाकहके मा को अपशब्द बोलके खाना फेंक देती है मगर वहशांत रहने वाला उसका पति अपनी पत्नी पर हाथ उठादेता है मगर माँ अपने बेटे को बहुत डांटती है। इधरलड़की को बहाना चाहिए था झगड़े का जो उसे मिल गयाथा, वह पैर पटकती हुई स्कूटी लेके निकल पड़ती है।
लड़कीजो रोज घर से बाहर जाती थी
वह अपने प्यार से मिलनेजाती थी, लड़की भले टूटकर चाहती थी लड़के को मगरउसे पता था की हर लड़की की एक हद होती है जिसेइज्जत कहते है
वह उसको बचाये रखी थी। इधर लड़कीअपने प्यार के पास पहुँचकर कहती है।अब तो एक पल भी उस घर मे नहीं रहना है मुझे । आजगंवार ने मुझपर हाथ उठाके अच्छा नही किया ।
लड़का – अरे तुमसे तो मैं कब से कहता हूँ की भाग चलो मेरेसाथ कहीं दूर मगर तुम हो की आज कल आज कल पे लगीरहती हो।
लड़की – शादी के दिन मैं आई थी तो तुम्हारे पास। तुमही ने तो लौटाया था मुझे ।
लड़का – खाली हाथ कहा तक भागोगे तुम ही बोलो..मैंनेतो कहा था कि कुछ पैसे और गहने साथ ले लो तुम तोखाली हाथ आई थी।आखिर दूर एक नयी जगह मे जिंदगी नये सिरे से शुरू करने केलिए पैसे तो चाहिए न?
लड़की – तुम्हारे और मेरे प्यार के बारे मे जानकर मेरेघरवालो ने बैंक के पास बुक एटी एम और मेरे गहने तक रखलिये थे। तो मैं क्या लाती अपने साथ । हम दोनों मेहनतकरके कमा भी तो सकते थे।
लड़का -इंसान पहले सोचता है और फिर कामकरता है। खाली हाथ भागते तो ये इश्क का भूत दो दिनमे उतर जाता समझी?और जब भी तुम्हें छुना चाहता हूँ बहुत नखरे है तुम्हारे ।बस कहती हो शादी के बाद ।लड़की – हाँ शादी के बाद ही अच्छा होता है ये सब औरसब तुम्हारा तो है। मैं आज भी एक कुवारी लड़की हूँ ।
शादी करके भी आज तक उस गंवार के साथ सो न सकीक्योंकि तुम्हें ही अपना पति मान चुकी हूँ बस तुम्हारेनाम की सिंदूर लगानी बाकी है।
बस वह लगा दो सबकुछतुम अपनी मर्जी से करना।लड़का – ठीक है मैं तैयार हूँ । मगर इस बार कुछ पैसे जरूरसाथ लेके आना, मत सोचना हम दौलत से प्यार करते हैं ।
हम सिर्फ तुमसे प्यार करते है बस कुछ छोटी मोटी बिजनेस के लिए पैसे चाहिए ।
लड़की – उस गंवार के पास कहा होगा पैसा, मेरे बाप से3 लाख रूपया उपर से मारूती कार ली है।
बस कुछ गहने है वह लेके आउगी आज।
लड़का लड़की को होटल का पता देकर चला जाता है ।लड़की घर आके फिर से लड़ाई करती है।मगर अफसोस वह अकेली चिल्लाती रहती है ।
उससे लड़नेवाला कोई नहीं था।रात 8 बजे लड़के का मैसेज आता है वाटसप पे की कब आरही हो?
लड़की जवाब देती है सब्र करो कोई सोया नहीं है। मैं12 बजे से पहले पहुँच जाउगी क्योंकि यंहा तुम्हारे बिनामेरी सांसे घुटती है।लड़का -ओके जल्दी आना। मैं होटल के बाहर खड़ा रहूंगा
…लड़की अपने पति को बोल देती है की मुझे खाना नहींचाहिए मैंने बाहर खा लिया है इसलिए मुझे कोई परेशान न करे इतना कहके दरवाजा बंद करके अंदर आती हैकी…पति बोलता है की…वह आलमारी से मेरी डायरी देदो फिर बंद करना दरवाजा।
हम परेशान नहीं करेंगे ।लड़की दरवाजा खोले बिना कहती है की चाभीया दोअलमारी की,
लड़का – तुम्हारे बिस्तर के पैरों तले है चाबी ।मगर लड़की दरवाजा नहीं खोलती वल्की जोर जोर से गाना सुनने लगती है। बाहर पति कुछ देर दरवाजा पिटता है फिर हारकर लौट जाता है।
लड़की ने बड़े जोरसे गाना बजा रखा था। फिर वह आलमारी खोलके देखतीहै जो उसने पहली बार खोला था, क्योंकि वह अपना समान अलग आलमारी मे रखती थी।आलमारी खोलते ही हैरान रह जाती है। आलमारी मेउसके अपने पास बुक एटी एम कार्ड थे जो उसके घरवालोने छीन के रखे थे खोलके चेक किया तो उसमें वह पैसे भी एड थे जो दहेज मे लड़के को मिले थे। और बहुत सारे गहने भी जो एक पेपर केसाथ थे और उसकी बलदीयत लड़की के नाम थी, लड़कीबेहद हैरान और परेशान थी।
फिर उसकी नजर डायरी पर पड़ती है और वह जल्दी सेवह डायरी निकालके पढ़ने लगती है।
लिखा था, तुम्हारे पापा ने एक दिन मेरी मां की जानबचाइ थी अपना खून देकर । मैं अपनी माँ से बेहद प्यारकरता हूँ इसलिए मैंने झूककर आपके पापा को प्रणाम करकेकहा की…आपका ये अनमोल एहसान कभी नही भूलूंगा, कुछदिन बाद आपके पापा हमारे घर आये हमारे तुम्हारेरिश्ते की बात लेकर मगर उन्होंने आपकी हर बात बताई
हमें की आप एक लड़के से बेहद प्यार करती हो। आपकेपापा आपकी खुशी चाहते थे इसलिए वह पहले लड़के कोजानना चाहते थे। आखिर आप अपने पापा की princessजो थी और हर बाप अपने Princess के लिए एक अच्छा ईमानदार Prince चाहता है। आपके पापा ने खोजकर केपता लगाया की वह लड़का बहुत सी लड़की को धोखा देचुका है और पहली शादी भी हो चुकी है पर आपको बता न सके क्योंकि उन्हें पता था की ये जो इश्क का नशा हैवह हमेशा अपनों को गैर और गैर को अपना समझता है।ऐक बाप के मुँह से एक बेटी की कहानी सुनकर मै अचम्भीत हो गया।
हर बाप यंहा तक शायद ही सोचे। मुझे यकीनहो गया था की एक अच्छा पति होने का सम्मान मिले नमिले मगर एक दामाद होने की इज्जत मैं हमेशा पा सकताहूँ।
मुझे दहेज मे मिले सारे पैसे मैंने तुम्हारे एकाउण्ट मे करदिए और तुम्हारे घर से मिली गाड़ी आज भी तुम्हारे घरपे है जो मैंने इसलिए भेजी ताकी जब तुम्हें मुझसे प्यार होजाये तो साथ चलेंगे कही दूर घूमने। दहेज…इस नाम से नफरत है मुझे क्योंकि मैंने दहेज मे अपनी बहन और बापको खोया है। मेरे बाप के अंतिम शब्द भी यही थेकी..किसी बेटी के बाप से कभी एक रूपया न लेना। मर्दहो तो कमाके खिलाना, तुम आजाद हो कहीं भी जासकती हो। डायरी के बिच पन्नों पर तलाक की पेपर हैजंहा मैंने पहले ही साईन कर दिया है । जब तुम्हें लगे कीअब इस गंवार के साथ नही रखना है तो साईन करके कहींभी अपनी सारी चिजे लेके जा सकती हो।
लड़की …हैरान थी परेशान थी…न चाहते हुए भी गंवार केशब्दों ने दिल को छुआ था। न चाहते हुए भी गंवार केअनदेखे प्यार को महसूस करके पलके नम हुई थी।आगे लिखा था, मैंने तुम्हें इसलिए मारा क्योंकि आपने माको गाली दी, और जो बेटा खुद के आगे मां की बेइज्जतीहोते सहन कर जाये…फिर वह बेटा कैसा ।कल आपके भी बच्चे होंगे । चाहे किसी के साथ भी हो, तबमहसूस होगी माँ की महानता और प्यार।आपको दुल्हन बनाके हमसफर बनाने लाया हूँ जबरदस्तीकरने नहीं। जब प्यार हो जाये तो कर लूँगा आपसे…आपके हर गुस्ताखी का बदला हम शिद्दत से लेंगे हमआपसे…गर आप मेरी हुई तो बेपनाह मोहब्बत करकेकिसी और की हुई तो आपके हक मे दुआ,‌माँग लेंगे।
लड़की का फोन बज रहा था जो बायब्रेशन मोड पे था,लड़की अब दुल्हन बन चुकी थी। पलकों से आशू गिर रहे थे ।सिसकते हुए मोबाइल से पहले सिम निकाल के तोड़ा फिरसारा सामान जैसा था वैसे रख के न जाने कब सो गई पतानहीं चला।
सुबह देर से जागी तब तक गंवार अफीस जाचुका था, पहले नहा धोकर साड़ी पहनी । लम्बी सीसिंदूर डाली अपनी माँग मे फिर मंगलसूत्र ।जबकि पहले एक टीकी जैसी साईड पे सिंदूर लगाती थीताकी कोई लड़का ध्यान न दे मगर आज 10 किलोमीटर से भी दिखाई दे ऐसी लम्बीऔर गाढी सिंदूर लगाई थी दुल्हन ने। फिर किचन मे जाकेसासुमा को जबर्दस्ती कमरे मे लेके तैयार होने को कहतीहै। और अपने गंवार पति के लिए थोड़े नमकीन थोड़े हलुवेऔर चाय बनाके अपनी स्कूटी मे सासु मां को जबर्दस्तीबिठाकर (जबकी कुछ पता ही नहीं है उनको की बहू आजमुझे कहा ले जा रही है बस बैठ जाती है)फिर रास्ते मे सासुमा को पति के आफिसका पता पूछकर आफिस पहुँच जाती है। पति हैरान रह जाता है पत्नी को इस हालत मे देखकर।पति – सब ठीक तो है न मां?मगर माँ बोलती इससे पहले पत्नी गले लगाकर कहती हैकी..अब सब ठीक है…I love you forever… आफिस के लोग सब खड़े हो जाते है तो दुल्हन कहती हैकी..मै इनकी धर्मपत्नी हूँ । बनवास गई थी सुबह लौटीहूँअब एक महीने तक मेरे पतिदेव आफिस मे दिखाई नहीं देंगेआफिस के लोग? ?????
दुल्हन – क्योंकि हम लम्बी छुट्टी पे जा रहे साथ साथ।पति- पागल…दुल्हन – आपके सादगी और भोलेपन ने बनाया है।
सभी लोग तालीया बजाते हैं और दुल्हन फिर से लिपटजाती है अपने गंवार से …जंहा से वह दोबारा कभी भी छूटना नहीं चाहती।* बड़े कड़े फैसले होते है कभी कभी हमारे अपनों की मगरहम समझ नहीं पाते की…हमारे अपने हमारी फिकर खुद सेज्यादा क्यों करते हैं** मां बाप के फैसलों का सम्मान करे*क्योंकि ये दो ऐसे शख्स है जो आपको हमेशा दुनियादारीसे ज्यादा प्यार करते हैं ।
कैसा लगा ये प्रसंग ? कॉमेंट कर के बताइए

Language: Hindi
Tag: लेख
4 Likes · 2 Comments · 718 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

सहमा- सा माहौल
सहमा- सा माहौल
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
कुण्डलिया कैसे लिखें...
कुण्डलिया कैसे लिखें...
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
माँ
माँ
Dr. Chandresh Kumar Chhatlani (डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी)
सत्य बोलना,
सत्य बोलना,
Buddha Prakash
तेरा चहेरा नज़र आता है
तेरा चहेरा नज़र आता है
Sonu sugandh
या तो हम अतीत में जिएंगे या भविष्य में, वर्तमान का कुछ पता ह
या तो हम अतीत में जिएंगे या भविष्य में, वर्तमान का कुछ पता ह
Ravikesh Jha
अच्छा लगा।
अच्छा लगा।
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
कब बरसोगे बदरा
कब बरसोगे बदरा
Slok maurya "umang"
पहला प्यार
पहला प्यार
Dipak Kumar "Girja"
Being an ICSE aspirant
Being an ICSE aspirant
Chaahat
गीत/भजन- कहो मोहन कहो कृष्णा...
गीत/भजन- कहो मोहन कहो कृष्णा...
आर.एस. 'प्रीतम'
संसार
संसार
Dr. Shakreen Sageer
वाह वाह....मिल गई
वाह वाह....मिल गई
Suryakant Dwivedi
* प्रीति का भाव *
* प्रीति का भाव *
surenderpal vaidya
"मेरी बात सुनो"
Dr. Kishan tandon kranti
शाम के ढलते
शाम के ढलते
manjula chauhan
चाँद - डी के निवातिया
चाँद - डी के निवातिया
डी. के. निवातिया
विदा दे मुझे
विदा दे मुझे
Shekhar Chandra Mitra
जैसे हम,
जैसे हम,
नेताम आर सी
...
...
*प्रणय*
बोलो_क्या_तुम_बोल_रहे_हो?
बोलो_क्या_तुम_बोल_रहे_हो?
संजीव शुक्ल 'सचिन'
"सलाह" ग़ज़ल
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
आबो-हवा बदल रही है आज शहर में ।
आबो-हवा बदल रही है आज शहर में ।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
मेरा कौन यहाँ 🙏
मेरा कौन यहाँ 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
4360.*पूर्णिका*
4360.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
उस के धागों में दिल के ख़ज़ाने निहाँ
उस के धागों में दिल के ख़ज़ाने निहाँ
पूर्वार्थ
अपना दिल
अपना दिल
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Shweta Soni
दोहा
दोहा
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
पानी
पानी
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
Loading...