खेत
फसल उगाते किसान खेत में,
खेत से ही सारे अन्न है आते,
दाल चावल गेहूंँ और सब्जी ,
खेत में सब उगाए हैं जाते ,
किसान पुत्र और खेत है जननी ,
खेतों से जीवन का आनंद है भरपूर ,
भूख मिटती खेतों के फसलों से ,
खेतों से तरक्की है दिखती ,
खेत हमेशा हरा-भरा होता है ,
मेहनत करके किसानों ने जोता है ,
चलो कभी खेतों को देखो ,
कितने कष्टों से फसल है रोपे ।
✍ बुद्ध प्रकाश ,
मौदहा हमीरपुर ।