खुशी का नया साल
खुश-अमदीद 💐💐2023.
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
जो गुजर गया वो भी अच्छा था
जो आएगा वो भी अच्छा होगा
ऐ नए साल
हम दुआ करते हैं…
तेरा आना इंशाल्लाह मुबारक होगा…..
क्या हमें है मलूम कल क्या होगा
बस खुदा से उम्मीद
तो अच्छे की…है
जो वो करेगा
सब के हक में बेहतर होगा
हम कुछ नहीं है
तुम कुछ नहीं हो
जो उसका फैसला होगा
सब को काबिल ए कुबूल होगा
उस की हिकमत के आगे
कब किसी की चलती है
वो हकीमो का हकीम है
सब उसकी बादशाहत है
हुक्म से उसके कुन से फाया कुन
होगा..
ऐ खुदा दुआ
है तुझे से
तुझ को कसम है तेरे शान आली की
सारे हमारे गुनाहो को
मुआफ ऐसी कर दे
जेसे पैदा होते वक्त
हम को दुनिया में
भेजा था……
हम तो फिर भी इंसान है
गलतियों के पुतले है
कहीं न कहीं हर किसी से
कोई ना कोई
गुनाह भीहुआ होगा….
दुनियावी ऐतबार से
ये जो नया साल आ गया है
ऐसी रौशनी दे
फिरसे जिस्म जानो को
बिमारियो से आज़ाद कर दे
सब जरूरत मन्दो को
रोजी रोटी मुहय्या करदे
छोटी बड़ी खुशियाँ भी
सब को
अता कर… दे
फिर… …
ऐसा महौलहो जाए
हर एक चेहरे पर फिर
खुशी नजर आए
बस दुआ ये है
तुझ से
ये दुआ क़ुबूल हो जाए …….शबीनाज़