खुशी के पल
खुशी के पल
मंगल गीत है गाने आएं, खुशियाँ हम बरसाने आए ।
प्यार-प्रेम सदा बने तुम्हारा, दिल से दिल मिले सदा हमारा ।
आशीर्वाद है देने आए, मंगल गीत है गाने आए ।।
आपका स्नेह नहीं होगा कम, जीवन में ना रहेगा गम ।
प्रभु की कृपा बनी रहेगी, जीवन-ज्योति जली रहेगी ।
स्वस्थ रहेगा तेरा यह तन, आपका स्नेह ना होगा कम ।।
खुशियों का मौका हर दिन आए, आंगन में खुशियाँ भर जाए ।
शिकवे गिले ना एक हो मन में,पीड़ा रहे ना एक भी तन में ।
शुभ घड़ी मेरा मन हर्षाए, खुशियों का मौका हर दिन आए ।।
ऐसी हो ये प्यार की बेला, कोई रहे ना कभी अकेला ।
ढोल नगाड़े मिलकर बजाएं, मधुर कविता हम सब गाए ।
दे आशीष का ऐसा चोला, ऐसी हो ये प्यार की बेला ।।
मात पिता दे तुझे दुलार, बना रहे तुझ पर सदा प्यार ।
बहन की राखी बनी रहे, रिश्तो में ना अब कमी रहे ।
मीठा हो सब का व्यवहार, मात-पिता दे तुझको दुलार ।।
अपनों का तुम नाम कमाओ, नीचा ना उनको दिखलाओ ।
धड़कन में अपनों की बस कर, बोलो तुम हम सब से हँसकर ।
गर्व से सिर ऊँचा कर जाओ, अपनों का तुम नाम कमाओ ।।